4-NOV-2025   Time Table for B.Sc, First Semester (Life Science) Session - 2025-26  

22-AUG-2023  Election Commission of India  

Students Grievance Redressal Cell
 Example:- B.A. 1st Year
 About Govt. Shaheed Venkat Rao PG College Bijapur District Bijapur, C.G.,

शासकीय शहीद वेंकटराव स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बीजापुर

"शिक्षा केवल ज्ञान का संचय नहीं, बल्कि समाज निर्माण का एक सशक्त माध्यम है।"

बस्तर संभाग के सुदूर वनांचल और नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर में स्थित हमारा महाविद्यालय शासकीय शहीद वेंकटराव स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सीमित संसाधनों के बीच उच्च शिक्षा की लौ जलाए हुए है। यह महाविद्यालय केवल एक शैक्षणिक संस्थान नहीं, बल्कि स्थानीय युवाओं की आशा, आत्मनिर्भरता और सामाजिक परिवर्तन का केन्द्र है।

हमारा उद्देश्य छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर उन्हें न केवल ज्ञानवान बनाना है, बल्कि उन्हें एक जागरूक, संवेदनशील और उत्तरदायी नागरिक के रूप में विकसित करना भी है। यहां परंपरा और प्रगति का समन्वय करते हुए नवाचार, अनुसंधान और समाज सेवा को प्राथमिकता दी जाती है।

महाविद्यालय में विज्ञान, कला एवं वाणिज्य संकाय के साथ-साथ स्नातकोत्तर स्तर की कक्षाएं भी संचालित हो रही हैं, जिससे आदिवासी अंचल के विद्यार्थियों को अपने ही क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिल रहा है। साथ ही, हम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप एक समावेशी, लचीली और कौशल-आधारित शिक्षण प्रणाली को अपनाने की दिशा में निरंतर अग्रसर हैं।

हमारा विश्वास है कि शिक्षा एक क्रांति है – और इस क्रांति की शुरुआत सबसे कठिन क्षेत्रों से होनी चाहिए। यही कारण है कि बीजापुर जैसे चुनौतीपूर्ण भू-भाग में यह महाविद्यालय समर्पण, धैर्य और दृढ़ निष्ठा के साथ ज्ञान की अलख जगा रहा है।

मैं समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को इस साझा यात्रा में सहभागी बनने हेतु बधाई देता हूँ और विश्वास दिलाता हूँ कि हम सब मिलकर इस संस्थान को शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रतीक बनाएंगे।

“ज्ञान, सेवा और समर्पण के पथ पर हम सदैव अग्रसर रहें।”

- प्राचार्य
शासकीय शहीद वेंकटराव स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बीजापुर (छ.ग.)

Click here for more detail........
 Total Students
  1616  Total Courses
  7
 From The Principal's Desk
  Principal

शासकीय शहीद वेंकटराव स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बीजापुर

"शिक्षा केवल ज्ञान का संचय नहीं, बल्कि समाज निर्माण का एक सशक्त माध्यम है।"

बस्तर संभाग के सुदूर वनांचल और नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर में स्थित हमारा महाविद्यालय शासकीय शहीद वेंकटराव स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सीमित संसाधनों के बीच उच्च शिक्षा की लौ जलाए हुए है। यह महाविद्यालय केवल एक शैक्षणिक संस्थान नहीं, बल्कि स्थानीय युवाओं की आशा, आत्मनिर्भरता और सामाजिक परिवर्तन का केन्द्र है।

हमारा उद्देश्य छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर उन्हें न केवल ज्ञानवान बनाना है, बल्कि उन्हें एक जागरूक, संवेदनशील और उत्तरदायी नागरिक के रूप में विकसित करना भी है। यहां परंपरा और प्रगति का समन्वय करते हुए नवाचार, अनुसंधान और समाज सेवा को प्राथमिकता दी जाती है।

महाविद्यालय में विज्ञान, कला एवं वाणिज्य संकाय के साथ-साथ स्नातकोत्तर स्तर की कक्षाएं भी संचालित हो रही हैं, जिससे आदिवासी अंचल के विद्यार्थियों को अपने ही क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिल रहा है। साथ ही, हम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप एक समावेशी, लचीली और कौशल-आधारित शिक्षण प्रणाली को अपनाने की दिशा में निरंतर अग्रसर हैं।

हमारा विश्वास है कि शिक्षा एक क्रांति है – और इस क्रांति की शुरुआत सबसे कठिन क्षेत्रों से होनी चाहिए। यही कारण है कि बीजापुर जैसे चुनौतीपूर्ण भू-भाग में यह महाविद्यालय समर्पण, धैर्य और दृढ़ निष्ठा के साथ ज्ञान की अलख जगा रहा है।

मैं समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को इस साझा यात्रा में सहभागी बनने हेतु बधाई देता हूँ और विश्वास दिलाता हूँ कि हम सब मिलकर इस संस्थान को शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रतीक बनाएंगे।

“ज्ञान, सेवा और समर्पण के पथ पर हम सदैव अग्रसर रहें।”

- प्राचार्य
शासकीय शहीद वेंकटराव स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बीजापुर (छ.ग.)

read more......
 Total Faculties
  17  Years of Excellence
  18